MP Crime Latest News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। रविवार, 16 जून को रात दो बजे के आसपास, छात्र द्वारा बाइक ओवरटेक करने से नाराज बदमाशों ने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी कार्तिक चौधरी उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। वह इलाके का शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ अवैध वसूली, जान से मारने, अड़ीबाजी और धमकी देने के दर्जन भर मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक आरोपी को पाट बाबा मंदिर के पास झाड़ियों में छुपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को देखकर भागते समय स्कूटी फिसलने से आरोपी का पैर भी फ्रेक्चर हो गया। फिलहाल उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर पुलिस ने सभी 10 आरोपियों की चिह्नित कर लिया है। इनमें से 9 की तलाश जारी है।
रविवार को हुई थी घटना
यह पूरी घटना बीते रविवार की है जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम मंदिर चुंगी चौकी के पास बेखौफ बदमाशों ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर पीएससी की तैयारी कर रहे बलाघाट निवासी शुभम भूमरडे की घेरकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने उसके साथी मानस को भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया था। इस घटना की खबर सुनते ही शुभम के माता-पिता बालाघाट से शहर पहुंच गए थे जहां शाम के बाद शुभम का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।
दोस्तों से नोट्स लेकर घर लौट रहा था शुभम
पुलिस ने बताया कि घटना की रात शुभम अपने दोस्त मानस श्रीवास्तव के साथ रांझी से अन्य दोस्तों से नोट्स लेकर लौट रहा था इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए एक दर्जन बदमाशों ने घातक हथियारों से पहले शुभम पर वार करना शुरू कर दिया और उसके बाद उन्होंने मानस श्रीवास्तव पर भी हमला बोल दिया। चाकू के कई वार लगने के बाद मानस ने बदमाशों के चंगुल से छूटकर जान बचाने दौड़ लगा दी करीब डेढ़ किलोमीटर दूर आने के बाद मानस ने अपने अन्य दोस्तों को पूरी घटना की जानकारी दी शुभम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गाड़ी को ओवर टेक करने के कारण उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें- Air Conditioner Blast: AC में ब्लास्ट होने से पहले मिलते हैं ये संकेत, आज ही हो जाए सतर्क
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।