Shivraj Singh: इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी राजनीति में नेताओं के बीच बयानबाजी तल्ख हो गई है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज अपने गृह जिले सीहोर मंगलवार (3 अक्टूबर) को पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने (Shivraj Singh) पातालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया. दरअसल मुख्यमंत्री (Shivraj Singh) यहां जनसभा को संबोधित करने के दौरान भावुक हो गए. मुख्यमंत्री (Shivraj Singh) ने सभा में मौजूद जनता से पूछा कि चुनाव लडूं कि नहीं लड़ूं, यहां से चुनाव लडूं या ना लड़ू. वहीं वहां मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री की यह बात सुनकर मामा-मामा के नारे लगाने लगे.
मैं बहुत भाग्यशाली हूं…- शिवराज
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां सभी गांवों के लोग बैठे हैं. पुजारी बैठे सब सुन रहे हैं, ये अपने पुण्यों का उदय है. उन्होंने (Shivraj Singh) कहा कि हर सरकार में सड़क-स्कूल, पुल-पुलिया तो बनते रहते हैं, परंतु मैं कितना भाग्यशाली हूं कि एक साथ इतने मंदिरों में भगवान की सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने (Shivraj Singh) आगे कहा कि केवल इतने ही मंदिर नहीं, महाराज महाकाल के दरबार में महाकाल महालोक बना. सलकनपुर में देवी लोक बन रहा है.
मप्र के मुख्यमंत्री जी की विडंबना तो देखिए कि अब वो मंचों से अपने जाने की बात ख़ुद ही करने लगे हैं। ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है, जब ख़ुद ही वो अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं, ख़ुद ही विदाई भाषण पढ़ रहे हैं लेकिन एक विशेष विरोधाभास ये है कि विदाई की इस बेला में जनता की…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 4, 2023
ये भी पढ़ें- AAP सांसद Sanjay Singh के घर ED ने मारा छापा, शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में हुई कार्रवाई
शिवराज पर कमलनाथ ने साधा निशाना
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज के भावुक बयान पर कमलनाथ ने निशाना साधा है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट में लिखा कि मप्र के मुख्यमंत्री (Shivraj Singh) की विडंबना तो देखिए कि अब वे मंचों से अपने जाने की बात खुद ही करने लगे हैं. ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है, जब खुद ही वे अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि वो खुद ही विदाई भाषण पढ़ रहे हैं, परंतु एक विशेष विरोधाभास ये है कि विदाई की इस बेला में जनता की आंख में आंसू नहीं हैं. भाजपा सरकार के जाने की और कांग्रेस सरकार के आने की खुशी में जनता के चेहरों पर मुस्कान है. कांग्रेस मुस्कान की गारंटी है.
ये भी पढ़ें- Sikkim में सेना के 23 जवान लापता, कुदरत ने बरपाया कहर, तीस्ता नदी में बादल फटने से मची तबाही
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.