केंद्र के बाद अब Madhya Pradesh में भी ‘M’ फैक्टर की शुरुआत, Mohan Yadav ने ली CM पद की शपथ

0

MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. राज्य के नए सीएम मोहन यादव के साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ

केंद्र में ‘एम’ यानी मोदी फैक्टर के बाद अब मध्य प्रदेश की राजनीति में ‘एम’ यानी मोहन फैक्टर शुरुआत हो गयी है. शिवराज सिंह चौहान के बाद अब मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने आज (13 दिसंबर) पद की शपथ ली है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मोहन यादव को विधायक दल का नया नेता चुना गया. कहा जा रहा है कि अब राज्य में शिव-राज के बाद मोहन-राज का युग शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- आतंकी मंसूबों को नाकाम करने के लिए Bengaluru में NIA की रेड, आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी

शपथ ग्रहण में कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य के नए सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान शपथ ग्रहण कार्यक्रम में देशभर से कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा प्रमुख रूप से मौजूद रहे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, एनसीपी नेता अजित पवार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Africa के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार, Rinku Singh ने मैच के बाद मांगी माफी, जानें वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.