MP विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के बाद JDU का ऐलान, कांग्रेस के खिलाफ उतारे 5 उम्मीदवार
MP Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को एक ही चरण में होंने वाले है. मतदान की गिनती आगामी 3 दिसंबर को होगी. 230 सदस्यों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में नामांकन की प्रक्रिया तेज हो चुकी है. 21 अक्टूबर से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलने वाली है. 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए बनाया गया I.N.D.I.A गठबंधन मध्यप्रदेश चुनावों में टूटता नजर आ रहा है. मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर मतदान एक ही चरण में 17 नवंबर को होगा. समाजवादी पार्टी के बाद, नीतीश कुमार की जनता दल (U) ने भी मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ 5 उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
बीजेपी ने साधा निशाना
जैसे ही नीतीश कुमार की पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारे, बीजेपी ने जेडीयू और INDIA गठबंधन पर तीखा कटाक्ष किया. इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा है, “नीतीश कुमार का धैर्य अब खत्म हो गया है ,क्योंकि उनकी पार्टी को किसी भी गठबंधन में तरजीह नहीं मिल रही है. पार्टी को कोई नहीं पूछ रहा है. विपक्ष का I.N.D.I.A गुट लोकसभा से पहले ही ढह गया है.”
ये भी पढ़ें- Odisha की सियासत में उथल-पुथल, कौन हैं VK Pandian जो बन सकते हैं CM Patnaik के उत्तराधिकारी?
सपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की सूची
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने नौ उम्मीदवारों की सूची घोषित की थी. सपा नेता यश भारतीय ने कहा, कि इस सूची में पहले 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. जबकि इसमें तीन नए नाम जोड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें- Quinton De Kock के WC में तीसरे शतक पर खुशी से झूम उठीं पत्नी Sasha, पोस्ट कर लिखा- गर्व है आप पर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.