MP Elections में पेशाब कांड पीड़ित की एंट्री, आजाद पार्टी में शामिल होकर बोले- मर जाऊं तो भी मामा को नहीं फिक्र

0

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीति अपने चरम पर है. प्रदेश में अगले सप्ताह मतदान होने वाला है. उससे पहले कुछ महीनों पहले हुए पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने प्रदेश की राजनीति में एंट्री मारी है. दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी को ज्वॉइन कर ली है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई गंभीर आरोप लगाया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर दशमत ने लगाए कई आरोप

बता दें कि पेशाब पीड़ित दशमत रावत ने आजाद पार्टी में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चार महीने तक मुझे पुलिस सुरक्षा मिली. परंतु इस दौरान मुझसे किसी ने कोई बात नहीं की और न ही किसी ने मेरे फोन का जवाब दिया. उन्होंने आगे कहा कि मेरी चिंता सिर्फ एक पार्टी को है और वह आजाद समाज पार्टी है. इसलिए मैं इस पार्टी में शामिल हो गया हूं. दशमत रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामा को कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं जिंदा रहूं या मर जाऊ. दशमत रावत ने कहा कि मामा ने न तो मेरी मदद की और न ही मुझे बुलाया, इसीलिए मैंने भीम आर्मी ज्वाइन किया.

ये भी पढ़ें- Sharad Pawar से मीटिंग कर दिल्ली पहुंचे Ajit Pawar, सियासी अटकलों के बीच हुई पारिवारिक मुलाकात

सीएम शिवराज ने पेशाब कांड के बाद की थी मुलाकात

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में इस साल जुलाई में कथित भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के द्वारा आदिवासी दशमत रावत पर सिगरेट पीते हुए पेशाब करने का वीडियो सामने आया था. इस मामले के बाद मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में हंगामा हो गया था. जिसके बाद पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाकर उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने दशमत के पैर भी धोए और माफी तक मांगी थी.

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता Jaya Prada पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, गैर जमानती अरेस्ट वारंट जारी, कोर्ट में होगी पेशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.