सदन में सांसद अधीर रंजन चौधरी का PM पर हमला, लोकसभा रिकॉर्ड से हटाया गया बयान

0

No Confidence Motion Debate: लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा दिन है. आज चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा, जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया. कांग्रेस सांसद के बोलने के बीच में ही उठकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से अनुरोध किया कि या तो आप कंट्रोल कीजिए या फिर ऐसे सदन में चर्चा नहीं हो पाएगा.  दरअसल चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि मणिपुर में हमने देखा कि हमारे घर की मां-बहन को वस्त्रहीन हालत में, विवस्त्र करके उनके ऊपर हमले हो रहे हैं, बलात्कार की घटना घट रही है. इसी दौरान कांग्रेस सांसद ने महाभारत काल की द्रौपदी चीरहरण का जिक्र कर दिया।

लोकसभा स्पीकर से की कांग्रेस सांसद को कंट्रोल करने की अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय जी इसके बाद भी अगर ये अनर्गल बोलते रहे हैं. अभी ये जो प्रयास कर रहे हैं, उनकी पार्टी ने उनको समय नहीं दिया, आपने समय दिया, उसमें कुछ स्कोर करना चाहते हैं. मगर इस सदन की एक गरिमा है, देश के प्रधानमंत्री जी के बारे में जिस प्रकार का ये उल्लेख कर रहे हैं. मुझे लगता है, ये विपक्ष के नेता के लिए शोभा नहीं देता. आपको उनको या तो कंट्रोल करना चाहिए, या तो ट्रेजरी बेंच के एमपी भी ये नहीं सुन पाएंगे।’

ये भी पढ़ें: Miss Universe की Contestants ने आयोजकों पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा सबके सामने…!

अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी की तुलना नीरव मोदी से की

कांग्रेस सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह आप थोड़ा बैठ जाइए, प्रधानमंत्री जी को गुस्सा नहीं आता, आपको  इतना क्यों आता है? जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने अधीर रंजन चौधरी से कहा कि आप मुद्दों पर बात रखिए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुद्दे पर तो बोलते हैं सर, बहुत दिन पहले सुना कि इस देश से हजारों करोड़ रुपया लूटकर नीरव मोदी भागे थे. कोई भी उनको पकड़ नहीं सका. हमारी एनडीए सरकार इतनी ताकतवर है, परंतु उन्हें पकड़ नहीं सकी है. वो कैरेबियाई समुद्र के बीच में मस्ती करते देखे जाते हैं. जो मर्जी वो कहते रहते हैं।

चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी बोल उठे, मुझे लगा कि नीरव मोदी सारी जिंदगी के लिए हमसे दूर चले गए है. परंतु अब पता चला कि नीरव मोदी दूर नहीं गए है, मणिपुर की घटना देखने के बाद ये पता चला नीरव मोदी यहां हिंदुस्तान में जिंदा है और नरेंद्र मोदी नीरव मोदी बनके अभी भी चुपचाप, अपनी चुप्पी साधकर बैठे हैं।

ये भी पढ़ें: Big Boss OTT 2: Urfi Javed के Bold कपड़ो के पीछे का राज़, कहा मैं खुश हूं कि…

बयान रिकॉर्ड से निकाला गया

अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद सत्तापक्ष के सांसदों ने खड़े होकर विरोध किया. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा सर, इनको माफी मांगना चाहिए, इनकी पार्टी ने इन्हें समय नहीं दिया, समय हमारी पार्टी से लिया है और अभी क्या-क्या बात कर रहे हैं, अनाप-शनाप बात नहीं चलेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनके के बयान को एक्सपंज करना चाहिए और इन्हें माफी मांगनी चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बयान को रिकॉर्ड से निकाल दिया है।

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, दूसरा दोहरा शतक जड़ ठोकी World Cup की दावेदारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.