इन जबरदस्त फीचर्स के साथ Moto G84 5G भारत में होगा लांच, जानिए कब होगी धांसू फोन की दमदार एंट्री
Motorola G-84 5G: Motorola हाल ही में लॉन्च हुए Realme 11X और Redmi 12 5G को टक्कर देने के लिए अधिक किफायती 5G स्मार्टफोन विकल्प पर भी विचार कर रहा है। बताया जा रहा है, कि इस दौड़ में सैमसंग का गैलेक्सी M-14 भी शामिल है, जो भारतीय बाजार में किफायती 5-G विकल्प है, जिसकी कीमतें लगभग 15,000 रुपये से शुरू हो जाती है। Motorola ने अपनी प्रीमियम Motorola रेज़र 40 श्रृंखला की शुरुआत के बाद, भारत में Moto G-84 5जी की शुरुआत के साथ अपने स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार किया है। 1 सितंबर को लॉन्च के लिए निर्धारित, मोटो G84 तालिका में 5G कनेक्टिविटी के साथ बजार में एंट्री करेगा।
इन रंगों में मौजूद होगा यह शानदार हैंडसेट
Motorola का यह शानदार स्मार्टफोन तीन अलग-अलग रंग के विकल्पों में ग्राहकों के बीच दस्तक देने को तैयार है। ये तीन रंग जो कि उपयोगकर्ताओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है। कंपनी 80 प्रतिशत अपने प्रोडक्ट इन्हीं कलर सैग्मेंट में बाजार में उपलब्ध होगा। ये तीन रंग है: Midnight Blue, Viva Magenta, Marshmellow Blue के साथ दस्तक देने वाला है।
ये भी पढ़ें- Asian Games 2023 के लिए VVS Laxman होंगे Team India के मुख्य कोच, कोचिंग स्टाफ में भी हुए कई अन्य नाम शामिल
इतनी होगी इस मोबाईल की कीमत
Moto G-84 की कीमतों का कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन मोटोरोला के जी-सीरीज़ मॉडल की कीमत पारंपरिक रूप से भारत में 20,000 रुपये से कम है। उम्मीद है कि मोटो G-84 भी इसी कीमत पैटर्न का पालन करेगा। हालांकि, टॉप मॉडल संस्करण 20,000 रुपये से अधिक हो सकता है। भारतीय बाजार में, Moto G84 Xiaomi की Redmi Note 12 सीरीज़ और Realme की Realme 11 Pro सीरीज़ जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।
ये भी पढ़ें- ISRO चीफ S Somnath का ऐलान, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा मिशन Aditya-L1
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.