Mother Killed Son: दुनिया हर रिश्ते से ऊपर मां-बेटे के रिश्ते को माना जाता है. एक कहावत भी है कि माता कभी भी कुमाता नहीं बन सकती है. परंतु गोवा की एक स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ ने इस कहावत को झुठलाते हुए अपने 4 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया है. दरअसल, नॉर्थ गोवा के कलंगुट इलाके से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. उसने अपने बेटे का कत्ल सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका बेटा पिता से मिल पाए. वहीं आरोपी मां को पुलिस ने सोमवार (8 जनवरी) को गिरफ्तार किया. बेंगलुरू के एआई स्टार्टअप में सीईओ के तौर पर सुचाना सेठ नाम की आरोपी महिला काम करती है.
आरोपी महिला गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी महिला ने पहले अपने 4 साल के बेटे की गोवा में बेरहमी से हत्या की. फिर उसके शव को बैग में डालकर वह बेंगलुरू भाग रही थी. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कर्नाटक पुलिस ने महिला को अरेस्ट किया है. दरअसल, कर्नाटक पुलिस ने चित्रदुर्ग में सुचाना के बैग की तलाशी ली. वहीं उसके में शव मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया. इस मामले के सामने आने के बाद से ही हड़कंप मच गया है. पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार पर BJP नेता ने साधा निशाना, Subramanian Swamy बोले- चीन ने हड़प ली 4064 वर्ग किमी जमीन
पिता से नहीं मिलने देना चाहती थी
गोवा पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला सूचाना सेठ ने अपने बेटे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि वो नहीं चाहती थी की उसका बेटा उसके पूर्व-पति से मिलें. आरोपी महिला सुचाना सेठ ने अपने पूर्व पति से 2010 में शादी की थी. आरोपी महिला ने 2019 में अपने बेटे को जन्म दिया. हालांकि, पति के साथ हुए विवाद के बाद दोनों का 2020 में तलाक हो गया. उस समय अदालत ने फैसला सुनाया कि बच्चे का पिता उससे हर रविवार को मुलाकात कर सकता है. इस बात से सुचाना बिल्कुल भी खुश नहीं थी. बता दें कि 7 जनवरी को रविवार होने के चलते पिता को बेटे से मिलना था. मगर उससे पहले ही सुचाना ने होटल के कमरे में बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- बिलकिस बानो मामले में BJP पर भड़के Rahul Gandhi, बोले- चुनावी फायदे के लिए ‘न्याय की हत्या’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.