Mother Dairy Milk Price Incresed: मदर डेयरी ने भी दिया महंगाई का झटका, इतने रुपये प्रतिकिलो बढ़ा दूध का दाम

0

Mother Dairy Milk Price Incresed: अमूल के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी ने भी 3 जून से सभी प्रकार के दूध में अपनी कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है मदर डेयरी की ओर से कहा गया है की कीमतों में बढ़ोतरी आज से ही प्रभावी हो गया है।

मदर डेयरी ने सोमवार को दूध की संशोधित कीमतों में सूची जारी की है ताजा सूची के मुताबिक अब लोगों को मदर डेयरी की बल्क वेंडेड लिक के लिए ₹52 के बदले 54 रुपए टोंट लिक के लिए 54 के बजाय 56 रुपए कॉउ मिल्क में 56 के बदले 58 रुपए फुल क्रीम में 66 के बदले 68 रुपए और बफैलो मिल्क में 70 की बदले 72 रुपए किलो और डबल टोन मिल्क 48 से बढ़कर 50 रूपये प्रति लीटर हो गया है।

 

‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की रविवार को घोषणा की थी। बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू हुईं। जीसीएमएमएफ ने रविवार देर रात जारी बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है।

ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi On Exit Poll: एग्जिट पोल पर सोनिया गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.