World Cup से बाहर हुए Pakistan को एक और झटका, तेज गेंदबाजी कोच Morne Morkel ने दिया पद से इस्तीफा

0

Morne Morkel: वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट से बुरी खबरें सामने आने लगी हैं. टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पीसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस खबर की पुष्टि की है. पूर्व अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाक टीम में शामिल किया गया था. वहीं अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया.

वर्ल्ड कप में असरदार रहे पाक गेंदबाज

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण बेहद औसत नजर आया. यही वजह है कि बोर्ड मोर्ने मोर्कल से नाखुश था. मोर्कल ने पाकिस्तान के लिए अपना काम श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू किया था. अब खबर है कि विश्व कप 2023 पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट था.

WC 2023 में कैसा रहा पाक का प्रदर्शन?

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो तस्वीर बिल्कुल उलट नजर आई. आलम ये था कि लीग चरण में पाकिस्तान को अपने नौ मैचों में सिर्फ चार जीत मिलीं. वहीं पांच मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में अपना अभियान पांचवें स्थान पर रहकर समाप्त किया है.

ये भी पढ़ें- Virender Sehwag और Diana Edulji का नाम ICC Hall Of Fame में शामिल, इस लंकाई खिलाड़ी को भी मिला ये सम्मान

मोर्ने मोर्कल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर:

मोर्ने मोर्कल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अफ्रीका के लिए कुल 247 मैच खेले हैं. इस बीच वह 318 पारियों में 544 विकेट लेने में सफल रहे. मोर्कल के नाम टेस्ट क्रिकेट की 160 पारियों में 27.67 की औसत से 309 विकेट, वनडे की 114 पारियों में 25.32 की औसत से 188 विकेट और टी20 की 44 पारियों में 25.34 की औसत से 47 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें- Tiger 3 फिल्म के दौरान सिनेमाघरों में पटाखे फोड़े जाने से मची अफरा-तफरी, Salman Khan ने जताई चिंता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.