Monsoon Rain: बाढ़ और बारिश की चपेट में जिन्दगी, सैकड़ों लोगों की मौत, पहाड़ी राज्य में रेड अलर्ट

0

Monsoon Rain:  देशभर में मानसून की दस्तक के बाद उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. आलम ये है कि देश की नदियां उफान पर हैं. लगातार बारिश के कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई पहाड़ी इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिससे मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ और बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है.

कई साल बाद दिखा यमुना का विकराल रूप

राजधानी दिल्ली में इन दिनों बारिश ने तबाही मचा रखी है. लगातार बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. यमुना का जलस्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे दिल्ली के कई इलाकों में भी पानी भरने लगा है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.14 है. इसके चलते राजधानी के पुराने रेलवे ब्रिज को बंद कर दिया गया है. वहीं, एहतियात के तौर पर यमुना के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी गई है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले 10 से 15 साल बाद यमुना नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ा है.

आफत की बारिश की चपेट में जिंदगी

जानकारी के मुताबिक, देश के 18 राज्यों के 188 जिले बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं, जहां बारिश से जुड़ी घटनाओं में 574 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बारिश के कारण 8644 मवेशियों की भी मौत हो गई है. उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. पहाड़ी राज्य के 12 जिले बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं. जहां अब तक कुल 95 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 99 लोग घायल हैं. वहीं बाढ़ के कारण 471 जानवरों की भी मौत हो गई है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.