Income tax की रेड में नोट गिनते-गिनते मशीन हुई ठप, झारखण्ड-ओड़िशा के छापे में बरामद हुई भारी रकम
Income Tax Raid: प्रवर्तन निर्देशालय ने बुधवार (6 दिसंबर) को बड़ी कार्रवाई करते हुए बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के कई ठिकानों पर छापा मारा है. यह कार्रवाई कंपनी के ओडिशा और झारखंड स्थित ऑफिस में हुई है. बता दें कि यह कार्रवाई आईटी विभाग ने टैक्स चोरी के शक में की है. वहीं विभाग कोइस छापेमरी में इतने नोट मिले हैं, जिसे गिनते-गिनते मशीन तक ठप हो गई है. दरअसल आयकर विभाग को इस छापे में 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली है. बता दें कि प्रवर्तन निर्देशालय की मदद के लिए इस छापे में CISF के जवान भी मौजूद है.
कहां-कहां चल रही छापेमारी
बता दें कि आयकर विभाग के अनुसार बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के झारखंड और ओडिशा स्थित कई ठिकानों पर रेड चल रही हैं. आयकर विभाग के रडार पर ओडिशा का बलंगीर-संबलपुर और झारखंड के रांची-लोहरदगा में स्थित ऑफिस है. बुधवार को पूरी की गई गिनती में 50 करोड़ रुपये के कैश की बरामदगी की बात सामने आई है. खास बात ये है कि कंपनी के ठिकानों पर इतना ज्यादा कैश मिला है. जिसकी वजह से नोट गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई है.
ये भी पढ़ें- शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब पर प्रमोद तिवारी का हमला, बोले उन्होंने अपने पिता की आलोचना की थी
क्यों चल रही है कार्रवाई?
बता दें कि बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स चोरी के शक में की है. ऐसे में ऑफिस से इतनी बड़ी मात्रा में कैश की बरामदगी के बाद अभी भी यह साफ नहीं हो सका है कि टैक्स चोरी वाकई में हुई कि नहीं. फिलहाल नोटों की गिनती का काम चल रहा है और यह पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी की सही रकम का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम Asim Riaz-Himanshi Khurana हुए अलग, सिंगर बोलीं- धर्म के लिए प्यार की कुर्बानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.