Mohit Rana Birthday:एक्टर मोहित रैना ने भगवान शिव का किरदार निभाकर एक बड़ी पहचान बनाई है। इस किरदार ने उन्हें पल भर में मशहूर कर दिया, और लोग उन्हें भगवान की तरह पूजा करने लगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस दिन उन्हें यह महत्वपूर्ण रोल मिला, उसी दिन उनके पिता का निधन हो गया था? मोहित इस रोल और शो को अपने पिता की तरफ से एक उपहार मानते हैं।
मोहित ने साझा किया उन्होंने कहा की मैंने कभी यह कहा नहीं लेकिन मेरे पिता शिवजी के भक्त थे। इसलिए मुझे लगता है कि यह रोल मेरे पिता की ओर से मेरे लिए एक उपहार था। जिस दिन मुझे इस रोल की पुष्टि मिली, उसी दिन मैंने अपने पिता को खो दिया। मुझे लगता है कि यह उपहार मेरे पिता की तरफ से है, क्योंकि यह संयोग नहीं हो सकता। मैं इस शो के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था, क्योंकि यह उनके द्वारा दिया गया उपहार है।
मोहित राणा का वर्क फ्रंट
मोहित ने 2005 में मेहर नाम के शो से काम शुरू किया था। इसके बाद वो शो भाभी में नजर आए चेहरा, बंदिनी, गंगा की धीज जैसे शोज करने के बाद 2011 में उन्हें शो देवों के देव- महादेव मिला। इस शो में वो भगवान शिव के रोल में थे। मोहित के करियर के लिए ये रोल बहुत अहम हैं इसने उन्हें रातों-रात ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया। इसके बाद मोहित महाभारत, अशोक सम्राट और 21 सरफरोश-साराग्रही 1897 में दिखे।
2018 के बाद से उन्होंने कोई टीवी शो नहीं किया मोहित ने फिर वेब शोज और फिल्मों में एंट्री की वो काफिर, भौकाल, ए वायरल वेडिंग, मुंबई डायरीज 26/11 और फ्रीलांसर जैसे शोज कर चुके हैं उन्होंने 2019 में फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया वो मिसेज सीरियल किलर, शिद्दत और इश्क-ए नादान में काम कर चुके हैं।