Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

0

Mohan Yadav Madhya Pradesh CM: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है. मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित हुए और आठ दिन बाद पार्टी आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी. मोहन यादव मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम (Mohan Yadav Madhya Pradesh CM) का नाम तय करने के लिए पर्यवेक्षकों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बात की. इसमें राज्य के नए सीएम के तौर पर मोहन यादव के नाम का चयन किया गया.

शिक्षा मंत्री रह चुके हैं Mohan Yadav

मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव की बात करें तो वह राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. यादव ने जुलाई 2020 से 2023 तक शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला. इसके साथ ही वह 2013 से लगातार विधायक हैं. इसके साथ ही पार्टी ने सीएम के साथ डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान कर दिया है. राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा राज्य के डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे.

कौन हैं मोहन यादव?

मध्य प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री मोहन यादव तीसरी बार उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए हैं. इस बार के चुनाव में उन्होंने 12941 वोटों से जीता है. मोहन 1984 से एबीवीपी और आरएसएस से जुड़े रहे हैं. मोहन यादव 2004 से 2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे. इसके साथ ही वह 2011 से 2013 तक मप्र राज्य पर्यटन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- WC Final में भारत को धुल चटाने वाले बल्लेबाज को ICC का तोहफा, Shami-Maxwell की हुई अनदेखी

राज्य में भाजपा ने दर्ज की थी बंपर जीत

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हुए थे, तब से लेकर आज यानी सोमवार तक मुख्यमंत्री के चेहरों को लेकर कवायद चल रही थी. इस बार मध्य प्रदेश के चुनाव में राष्ट्रीय महासचिव समेत दो केंद्रीय मंत्री और सांसद मैदान में उतरे थे, जिनमें से पांच ने जीत हासिल की है. सभी नेता सीएम बनने के लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे थे. आख़िरकार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अब इस खबर पूर्ण विराम लगा दिया.

ये भी पढ़ें- Article 370 Verdict: SC ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को ठहराया सही, चुनाव के लिए दी डेडलाइन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.\

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.