वामपंथी विचारधारा पर Mohan Bhagwat का हमला, कहा- प्राइवेट पार्ट्स के बारे में पूछते हैं स्कूल

0

Pune: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वामपंथी विचारधारा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्कूलों में छोटे बच्चों से प्राइवेट पार्ट्स के नाम पूछना वामपंथी विचारधारा को दर्शाता है. ऐसी विचारधारा के लोगों को लगता है कि वो ताकतवर हैं और खुद को साइंटिस्ट मानते है. मोहन भागवत ने पुणे में एक मराठी किताब के लॉन्च पर ये मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि वह गुजरात के एक स्कूल में गए और वहां किसी ने उन्हें किंडरगार्टन स्कूल में लगा एक निर्देश दिखाया. जहां पर शिक्षकों को यह पता लगाने के लिए कहा गया था कि क्या केजी-2 के बच्चों को अपने निजी अंगों के नाम पता हैं.

उदयनिधि के बयान पर किया पलटवार

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर बयान पर पलटवार किया. भागवत ने कहा कि सनातन को सही जगह पर फिर से स्थापित करने के लिए राक्षसों के साथ लड़ाई चल रही है. वहीं इस लड़ाई में हम सभी को देव संस्कृति की ओर से एक साथ खड़ा होना होगा और दुनिया को इस अंधकार से बाहर निकालना होगा.

ये भी पढ़ेंIT विभाग की छापेमारी के बाद बदले Azam Khan के सुर, जमकर की PM Modi की तारीफ

जी20 समिट पर केंद्र सरकार की तारीफ की

मोहन भागवत ने दिल्ली में आयोजित जी20 की सफल बैठक पर केंद्र सरकार की तारीफ करी.उन्होंने कहा कि बतौर मेजबान भारत ने समिट के पहले ही दिन अफ्रीकन यूनियन को जी20 का सदस्य बनाया. बता दें कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखने को मिला. ये इस बात का प्रमाण है कि भारत कितनी तेजी से तरक्की कर रहा है.

ये भी पढ़ेंविशेष सत्र के दौरान PM Modi का संबोधन, कहा- देशवासियों के खून-पसीने से बनी थी ये इमारत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.