Mohammed Shami: विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चर्चा में हैं. इस बीच, स्टार गेंदबाज ने दिल्ली में एक उत्सव कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. शमी की इस खास मुलाकात से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या यह अनुभवी तेज गेंदबाज राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. बता दें कि शमी ने मुलाकात की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह से मिले शमी
दरअसल, जिस कार्यक्रम में इन दोनों की मुलाकात हुई वह उत्तराखंड का पारंपरिक त्योहार ईगास उत्सव था. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता अनिल बलूनी ने अपने आवास पर किया. इस मौके पर मोहम्मद शमी समेत बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, गृह मंत्री शाह और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए. ताजा संकेत मिल रहे हैं कि मोहम्मद शमी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शमी के गृहनगर अमरोहा में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना की घोषणा की थी. इतना ही नहीं हाल ही में मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री की तारीफ की थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- भारत से रिश्ते सुधारने के लिए Malaysia ने उठाया बड़ा कदम, Indians को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री, जानें वजह
शमी ने वर्ल्ड कप में 24 विकेट लिए
शमी ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में कुल 24 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. हालांकि, विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में हारने के बाद भी देश के लोगों ने अपनी टीम का हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी समेत अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की थी. लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा मोहम्मद शमी की हुई. क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी ने ड्रेसिंग रूम में मोहम्मद शमी को गले लगाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.