अफ्रीकी टेस्ट सीरीज में गेंद के साथ बल्ले से भी धमाल मचाएंगे Shami, नेट्स में बहा रहे पसीना
Mohammed Shami: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टी20 सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी टेस्ट सीरीज में वापसी करने जा रहे हैं. अफ्रीका रवाना होने से पहले शमी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, हालांकि वह गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से नेट्स पर ज्यादा पसीना बहा रहे हैं.
शमी बल्लेबाजी करते नजर आए
बता दें कि मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे. अब शमी ने इसे लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वह चोट से उबर चुके हैं और जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. शमी एक ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी की थी. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था. जिसके बाद अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे.
Shami bhai wicket le bhi sakte hai, 𝐛𝐚𝐜𝐡𝐚 𝐛𝐡𝐢 𝐬𝐚𝐤𝐭𝐞 𝐡𝐚𝐢 😉#AavaDe
[📹: Mohammad Shami IG] pic.twitter.com/2RYKwcOqf3— Gujarat Titans (@gujarat_titans) December 10, 2023
ये भी पढ़ें- Vishnu Deo Sai ने ली Chhattisgarh के CM पद की शपथ, समारोह में PM Modi समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल
टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज खास
अफ्रीका सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम मानी जा रही है. दरअसल, टीम इंडिया ने आज तक दक्षिण अफ्रीकी धरती पर सिर्फ 4 टेस्ट मैच जीते हैं. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम यहां पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज का टेस्ट सीरीज में फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है. इस सीरीज में विराट कोहली की भी टीम में वापसी होने वाली है. ऐसे में टीम को उनसे टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें- केंद्र के बाद अब Madhya Pradesh में भी ‘M’ फैक्टर की शुरुआत, Mohan Yadav ने ली CM पद की शपथ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.