राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, Mohammed Shami समेत 26 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

0

Mohammed Shami: बुधवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी गई है. जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने का ऐलान किया गया है. उनके अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार बैडमिंटन जोड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किए जाएंगे.

शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

बता दें कि शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 शिकार किए. चार मैचों से बाहर रहने के बाद शमी को मौका मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. हालांकि, फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी को अर्जुन पुरस्कार की सूची में शामिल करने के लिए विशेष अनुरोध किया था.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति की नकल से निराश PM Modi, Dhankhar से की फोन पर बात, बोले- मैं भी 20 साल से भुगत रहा

इन खिलाड़ियों को मिलेगा अवॉर्ड 

मोहम्मद शमी (क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), सुआदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर एम (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), सुदीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुपुखरामबम सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी) रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बाउल्स) , ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (कुश्ती) लास्ट (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु) शीतल देवी (पैरा) तीरंदाजी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग).

ये भी पढ़ें- ICC Rankings में बड़ा फेरबदल, Shubman Gill से छिनी नंबर 1 की बादशाहत, पाक खिलाड़ी ने मारी बाजी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.