Mohammed Shami अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, ये पुरस्कार पाने वाले 58वें भारतीय क्रिकेटर, देखें Video

0

Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज और विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शमी को विश्वकप के उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आज (9 जनवरी) को सम्मानित किया. वहीं शमी ने इसको लेकर प्रतिक्रिया भी दी थी. मोहम्मद शमी ने कहा था कि लोगो की उम्र निकल जाती है इसे पाने में मुझे खुशी है कि ये मुझे मिल रहा है. बता दें कि शमी ये अवार्ड जीतने वाले 58वें भारतीय क्रिकेटर हैं.

शमी ने दी प्रतिक्रिया

तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये किसी सपने के सच होने जैसा है, लोगो की उम्र निकल जाती है लेकिन वो इस अवार्ड को जीत नही पाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुआ हूं. बता दें पिछले दिनों युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की थी. जिसमे मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल था. वहीं उनके साथ कई और भी खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें:- Indigo Airlines ने यात्रियों को दिया झटका, कीमतों में हुआ इजाफा, पढ़ें पूरी खबर

शमी ने किया था शानदार प्रदर्शन

गौरतलब हो कि भारत में खेले गए विश्वकप में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था. शमी ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थें. उन्होंने 7 मुकाबले खेलते हुए कुल 24 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. शमी कि शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही टीम फाइनल में जगह बना पाई थी. हालाकि फाइनल मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. और भारत तीसरा विश्वकप जीतने से महज एक कदम दूर रह गया था.

ये भी पढ़ें:- PM Modi का जल्द होगा UAE में भव्य स्वागत, भारतीय प्रवासियों को करेंगे संबोधित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.