Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

0

Mohammad Rizwan on Gaza Strip: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ‘इजरायल और हमास’ के बीच चल रही लड़ाई भी आ गई है. दरअसल, कल हुए पाकिस्तान-श्रीलंका मैच में बल्ले से हीरो रहे मोहम्मद रिजवान ने गाजा की वकालत की है. बता दें कि पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रच दिया. पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अब तक के सबसे बड़े रन चेज़ को अंजाम दिया. इस मैच में मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शानदार शतक लगाए. रिजवान ने 131 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं शफीक ने भी अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 113 रनों की शानदार पारी खेली.

अपना शतक गाजा को समर्पित किया

गौरतलब है कि इस मैच के बाद रिजवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मैच जिताऊ पारी को गाजा को समर्पित किया. रिजवान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ ये शतक गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए है. इस जीत में योगदान देकर बहुत खुश हूं.’ इसका श्रेय पूरी टीम और खासकर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को जाता है.’ बता दें कि पिछले हफ्ते हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें 900 से ज्यादा लोगों को अब तक अपनी जान गंवानी पड़ी है. फ़िलहाल दोनों देशों के बीच जंग जारी है.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी इवेंट के बीच में कोई भी राजनीतिक बयान या ऐसा कोई काम स्वीकार्य नहीं है. आईसीसी का साफ तौर पर कहना है कि क्रिकेटरों को राजनीतिक संकेतों से दूर रहना चाहिए. यदि ऐसी कोई गतिविधि पाई गई तो कार्रवाई की जा सकती है. इससे पहले 2014 में, मोईन अली ने भी ‘सेव गाजा’ और ‘फ्री फिलिस्तीन’ लिखा हुआ रिस्टबैंड पहना था. जिस पर आईसीसी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें चेतावनी दी थी. ऐसे में फैंस रिजवान पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.