Mohammad Rizwan के नमाज का विरोध करने पर वकील को आतंकियों से मिली धमकी, शिकायत दर्ज
Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर वकील विनीत जिंदल को आतंकी संगठन से धमकी मिली है. दरअसल, दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने कथित तौर पर बीच मैदान पर नमाज पढ़ने को लेकर पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर उन्हें आतंकी संगठन से जान से मारने की धमकी मिली है.
विनीत जिंदल ने शेयर किया पोस्ट
वकील विनीत जिंदल ने अपने सत्यापित एक्स अकाउंट पर बताया कि एक फोन कॉल पर आतंकवादी संगठन ‘हिजबुल मुजाहिदीन’ से जान की धमकी मिलने के बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आगे दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और डीसीपी उत्तर-पश्चिम दिल्ली को त्वरित कार्रवाई करने को कहा.
Adv. @vineetJindal19 Received life threat from Islamic terrorist organization Hizbul Mujahideen on Phone for filing complaint against Pakistani cricket player Mod.Rizwan offering Namaz in Cricket Ground.
Complaint filed with Delhi Police. Request @cp_delhi @CellDelhi…— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) October 17, 2023
ये भी पढ़ें- SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता
नमाज पढ़ने पर जताया था ऐतराज
वकील विनीत जिंदल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मो. रिजवान के क्रिकेट ग्राउंड में नमाज पढ़ने के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके चलते उन्हें इस्लामिक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली. वकील ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इसे मंगलवार रात को पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने @CP_delhi @SAILdelhi @DCP_Northwest पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
बता दें कि विनीत जिंदल ने 6 अक्टूबर 2023 को क्रिकेट मैच के दौरान “नमाज़” पढ़ने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में शिकायत दर्ज की. वहीं उन्होंने शिकायत की एक कॉपी ईसीसी एथिक्स कमेटी, बीसीसीआई और पीसीबी को भी सौंपी. जिसमें उन्होंने रिज़वान के नमाज पढ़ने को जानबूझकर किया गया कृत्य बताया.
keeping the spirit of sports alive, Advocate Vineet Jindal filed complaint against Mohammed Rizwan, Wicket keeper and batsman of the Pakistan Cricket team for offering “namaz” during Cricket match on 6th Oct’2023 with International Cricket Council.
Copy of the complaint also… pic.twitter.com/pugqIjHgev— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) October 14, 2023
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.