WC से पहले Rizwan ने ठोका भारतीय सरजमीं पर पहला शतक, न्यूजीलैंड को मिला 346 रनों लक्ष्य

0

Mohammad Rizwan Century: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 के तीसरे अभ्यास मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ा कारनामा किया. रिजवान ने भारतीय धरती पर अपना पहला शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह विश्व कप 2023 टीम के अभ्यास मैचों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी पारी के दम पर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड को 346 रनों का लक्ष्य दिया. बता दें कि रिजवान के अंतरराष्ट्रीय करियर में भले ही वॉर्मअप मैचों के रन नहीं गिने जाएंगे लेकिन उनकी फॉर्म टीम और देश के लिए जरूर टूर्नामेंट में काफी असरदार साबित हो सकती है.

रिजवान-बाबर ने दिखाई क्लास

पाकिस्तान टीम के लिए भारतीय सरजमीं पर अभ्यास मैच के तौर पर शुरुआत शानदार रही. जहां टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बल्ले से जौहर दिखाया. उन्होंने 94 गेंदों का सामने करते हुए बेहतरीन 103 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 80 रन बनाए. इसके साथ ही सऊद शकील ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसके दम पर पाकिस्तानी टीम ने 345 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू?

मोहम्मद रिजवान का वनडे करियर

रिजवान के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 65 मैचों में 36.80 की औसत से 1693 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. रिजवान पाकिस्तान के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. अब तक बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और अहमद शहजाद ही टी20 में शतक लगा सके हैं. उन्होंने बाबर के साथ कई बेहतरीन साझेदारियां भी की हैं.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.