पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचा बवाल, Mohammad Hafeez और PCB के बीच छिड़ी जंग
Mohammad Hafeez vs PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB अपने विवादों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से विवाद की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अभी PCB को मोहसिन नकवी के रूप में नया चेयरमैन मिला है। अब उनके पद संभालते हुए खबर यह सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज के कुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच काफी तनाव है।
जानिए तनाव का कारण
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट को मानें तो मोहम्मद हफीज को पीसीबी के प्लेटफॉर्म से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की इजाजत बोर्ड ने नहीं दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने भी टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज का समर्थन नहीं किया है। बता दें कि, मोहम्मद हफीज पाकिस्तान टीम क्यों हारी इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाह रहे थे और बोर्ड की तरफ से उन्हें मंजूरी नहीं मिली। ऐसे में मोहम्मद हफीज अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं इस लेकर भी संशय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:- तौकीर रजा का जेल भरो आंदोलन आज, जानिए आंदोलन का कारण, बरेली में सुरक्षा सख्त
हफीज ने पीएम से की थी वहाब की शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक दूसरे के साथ खेलने वाले मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज के बीच अभी के रिश्ते में दूरियां बनी ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के लिए वहाब रियाज को जिम्मेदार ठहराया था। ऐसे में इस बात को लेकर दोनों दिग्गजों के बीच मुश्किलें बढ़ गई है। बहरहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मोहम्मद हफीज के कड़े रवैये से नाराज नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Ravindra Jadeja के पिता ने बहु रिवाबा पर लगाया आरोप, पिता के आरोप के बाद जडेजा ने दी सफाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.