सियासी पिच पर उतरे Mohammed Azharuddin, कांग्रेस ने दिया टिकट, पूर्व कप्तान बोले- सरकार को सत्ता से बाहर फेंकेंगे

0

Mohammad Azharuddin: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की एंट्री हो गई है. पूर्व कांग्रेस सांसद ने तेलंगाना चुनाव से पहले भारत राष्ट्र समिति पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया. बता दें कि कांग्रेस ने इस बार उन्हें जुबली हिल्स विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. मीडिया से मुखातिब मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं.

अजहरुद्दीन पर कांग्रेस ने खेला है दांव

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बातचीत के दौरान कहा किआम लोगों के लिए  चंद्रशेखर राव सरकार ने कुछ खास नहीं किया है. खासकर अल्पसंख्यक समुदाय और पिछड़े लोगों के विकास में भी यह सरकार काफी पीछे रह गई है. इसलिए इस बार तय है कि मौजूदा सरकार सत्ता से बेदखल होगी. बता दें कि पहले भी पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन कांग्रेस के टिकट पर सांसद बन चुके हैं. पूर्व कप्तान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत 2009 में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से की थी. जहां उन्हें जीत मिली थी. वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में अजहरूद्दीन राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट से लोकसभा चुनाव हार गए थे. बता दें कि तेलंगाना में उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कांग्रेस ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में बैटिंग कराने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष के प्रमुख नेताओ को Apple IPhone का चेतावनी मैसेज, लिखा- स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका आईफोन टारगेट कर रहे हैं

टिकट मिलने पर अजहरुद्दीन ने जताई खुशी

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजहरुद्दीन ने टिकट मिलने के बाद कहा था कि मुझे अपने राज्य से इस बार टिकट पाकर बहुत खुशी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि मैं आलाकमान मल्लिकार्जुग खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख रेवंत रेड्डी को धन्यवाद देना चाहता हूं. इंशा अल्लाह हम अपना सर्वश्रेठ प्रयास करेंगे और चुनाव जीतेंगे. बता दें कि 2018 तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को बीआरएस उम्मीदवार ने 16004 वोट से हराया था.

ये भी पढ़ें- Maratha Reservation की आग पहुंची शिवसेना शिंदे गुट तक, दो सांसदों ने पद से दिया इस्तीफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.