त्योहारों पर मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, नहीं बढ़ेंगे यूरिया के दाम

0

Modi Government: केंद्र सरकार ने देश के किसानों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि खाद पर केंद्र सरकार एक भी रुपया नहीं बढ़ाएगी. इसके अलावा खेती वाले जमींन को सिंचाई योजनाओं से जोड़ा जाएगा. एनबीएस के तहत किसानों को फर्टिलाइजर सब्सिडी दी जाएगी.

पीएम मोदी ने लिया फैसला

जानकारी के अनुसार बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसला लिया गया. इस बैठक का सबसे बड़ा फैसला देश के किसानों को लेकर रहा. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट के फैसलों को लेकर मीडिया को सभी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि देशभर में खाद की कीमतों में एक भी रुपये की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि खाद की सब्सिडी भी किसानों को लगातार मिलती रहेगी. लिहाजा खाद की कीमतों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Odisha की सियासत में उथल-पुथल, कौन हैं VK Pandian जो बन सकते हैं CM Patnaik के उत्तराधिकारी?

सरकार किसानों की हितैशी-अनुराग

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से ही किसानों की हितैशी, शुभचिंतक और हमदर्द रही है. उन्होंने ये भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद की कीमतें बढ़ गई हैं, लेकिन हमारे किसानों पर इसका जरा भी बोझ नहीं पड़ेगा. एक अक्टूबर 2023 से लेकर अगले साल 31 मार्च तक किसानों को पूर्व की तरह सब्सिडी दी जाएगी. सरकार की ओर से फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों पर रबी सीजन 2023-2024 के लिए पोषक तत्व (न्यूट्रीएंट बेस्ड सब्सिडी) आधारिक सब्जिडी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Sri Lanka टीम में हुई Angelo Mathews की वापसी, चोटिल Pathirana की लेंगे जगह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.