Modi Cabinet 2024: मोदी सरकार में मंत्रालय का बंटवारा होने के बाद बोले संजय सिंह, कहा- अब संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी…

0

Modi Cabinet 2024: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली तथा कथित एनडीए सरकार के मंत्रालय की घोषणा हुई. तथाकथित गठबंधन इसलिए कहा क्योंकि इस सरकार को अभी भी मोदी 3.0 कहा जा रहा है. एनडीए के घटक दलों को देखें तो न गृह मिला, न रक्षा, न वित्त, न विदेश, न वाणिज्य, न कृषि, न शिक्षा, न स्वास्थ्य, न दूरसंचार मिला. सिर्फ झुनझुना मिला।

संजय सिंह ने यह पहला संकेत है बीजेपी की जो कार्यशैली है, घटक दलों को समाप्त करना उसकी शुरुआत हो गई है जब ये लोग नवीन पटनायक के साथ थे तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया। उद्धव ठाकरे का तीर कमान चुराया, शरद पवार की घड़ी चुरा ली इन्होंने पार्टियों को तोड़ा है दस साल में अभी जैसे झुनझुना मंत्रालय दिया है घटक दलों को, अब अगला चरण इन पार्टियों को खत्म करना होगा।

संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी- संजय सिंह  

आप सांसद ने आगे कहा कि अगर बीजेपी का स्पीकर बन गया तो तीन खतरा होगा संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी, एनडीए के घटक दलों को तोड़कर बीजेपी के साथ मिलाया जाएगा और कोई भी मनमाना बिल सरकार लेकर आएगी और विपक्ष के सवाल उठाने पर उसे मार्शल से बाहर फेंकवाया जाएगा।इससे पहले संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था TDP ने बहुत समझदारी का फैसला किया है अगर स्पीकर BJP का होगा तो पार्टियां तोड़ी जाएंगी, सांसद सस्पेंड किए जाएंगे, संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी अगर BJP समर्थन नहीं देती तो INDIA गठबंधन को TDP के स्पीकर का समर्थन करने पर विचार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Madan Sahani Statement On Rail Ministry: क्या रेल मंत्रालय नहीं मिलने से JDU नाराज? मदन सहनी ने दी प्रतिक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.