केंद्र ने UAPA के तहत मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को किया बैन, अमित शाह बोले- नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश जोरदार और स्पष्ट…

0

MLJK-MA Ban:केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार (27 दिसंबर) को मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर-मसरत आलम गुट पर बैन लगा दिया है. भारत सरकार ने ये कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत की है. मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर-मसरत आलम गुट पर आरोप है कि उसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे तथा आतंकी समूहों का समर्थन कर रहे थे. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी.

गृह मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बैन की सुचना साझा की है. उन्होंने लिखा कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)/एमएलजेके-एमए को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघठन’ घोषित किया गया है. यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं. आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं. अमित शाह ने आगे लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश जोरदार और स्पष्ट है. हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उसे कानून के पूर्ण प्रकोप का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने बजरंग पूनिया के साथ अखाड़े में खेली कुश्ती, WFI विवाद के बीच पहलवानों से की मुलाकात

कौन है मसरत आलम?

बता दें कि मसरत आलम साल 2010 में घाटी में हुए प्रो-आजादी प्रोटेस्ट के मुख्य आयोजकों में से एक था. उस दौरान के विरोध प्रदर्शनों के बाद आलम को कई अन्य नेताओं के साथ गिरफ्तार किया गया था और साल 2015 में रिहा कर दिया गया था. इसके बाद ही पीडीपी और बीजेपी के गठबंधन में दरार आई थी.

ये भी पढ़ें- ऑस्‍कर विजेता एक्‍टर Lee Sun Gyun की संदिग्ध हालत में शव बरामद, ड्रग्‍स ओवरडोज..मर्डर या सुसाइड!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.