Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट

0

Nicholas Pooran MLC Final:  मेजर लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल मैच 31 जुलाई को डलास में एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कस के बीच खेला गया. जहां एमआई न्यूयॉर्क ने निकोलस पूरन के तेज-तर्रार शतक की बदौलत सिएटल को हराकर एमएलसी फाइनल जीत लिया है. इस मैच के हीरो कप्तान पूरन रहे जिन्होंने महज 55 गेंदों में नाबाद 137 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत MI ने 184 रनों का लक्ष्य महज 16 ओवर में ही पार कर लिया.

निकोलस पूरन ने ठोका 40 गेंदों में शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत अच्छी नहीं थी. जिन्हें पहले ही ओवर में झटका लग गया था. जिसके बाद एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने फाइनल में अपनी विध्वंसक बल्लेबाजी से कमाल कर दिया उन्होंने महज 40 गेंदों में शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 249.9 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 55 गेंदों में 137 रन ठोका. पूरन ने अपनी पारी में कुल 10 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के लगाए. एमआई न्यूयॉर्क ने निकोलस पूरन के शतक की बदौलत 184 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 16 ओवर में हासिल कर लिया और टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया.

ये भी पढ़ें:  Viral Video: टेलीफोन ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर छाईं Urfi Javed, देखने वालों के उड़े होश

सिएटल ऑर्कस की शानदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिएटल ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. एमआई न्यूयॉर्क के गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.