अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे Mitchell Starc, अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले बताया Future Plans

0

World Cup 2023, Mitchell Starc: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पहले कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वह अगले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए हिस्सा नहीं ले पाएंगे. स्टार्क फिलहाल 33 साल के हैं. अगले वर्ल्ड कप (World Cup 2027) तक वह 37 साल के हो जाएंगे. एक तेज गेंदबाज के तौर पर 37 साल की उम्र में भाग लेना लगभग असंभव है.

स्टार्क अगला विश्व कप नहीं खेलेंगे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज तैयार हैं. मैच से पहले उन्होंने कहा, ”मैं इसके बाद भी खेलना जारी रखूंगा, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं अगला विश्व कप नहीं खेल पाऊंगा.” स्टार्क ने आगे कहा कि अगले चार साल बहुत लंबा समय है. वह शुरू से ही टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने कहा कि रेड बॉल क्रिकेट छोड़ने से पहले वह बाकी दो फॉर्मेट छोड़ना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोच्च है और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले मैं बाकी सब कुछ छोड़ दूंगा.’

ये भी पढ़ें-  World Cup 2023, Semifinale Rules: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो कौन जाएगा फाइनल में? जानें नॉकआउट के ये नियम

स्टार्क का WC में निराशाजनक प्रदर्शन

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 स्टार्क के लिए कुछ खास साबित नहीं हो रहा है. वह पिछले दो विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इस टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए कुल आठ मैच खेले हैं. इस बीच उन्हें 43.90 की औसत से 10 सफलताएं मिली हैं, जो उनकी छवि के हिसाब से कुछ खास नहीं कही जा सकतीं. अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से उस स्तर पर नहीं जैसा मैं चाहता था… या मेरे पिछले दो विश्व कप के समान स्तर पर नहीं, लेकिन मेरे पास फिर से प्रभावित करने का मौका है.

ये भी पढ़ें- Virender Sehwag और Diana Edulji का नाम ICC Hall Of Fame में शामिल, इस लंकाई खिलाड़ी को भी मिला ये सम्मान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.