9 साल बाद वापसी पर Mitchell Starc को मिला बड़ा तोहफा, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

0

Mitchell Starc IPL 2024: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc IPL 2024) हमवतन कप्तान पेट कमिंस को पछाड़ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क पर बड़ा दांव खेला है. कोलकाता ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि स्टार्क को इतनी ऊंची कीमत क्यों मिली. आइए आपको इसका कारण बताते हैं.

स्टार्क पर लगी सबसे बड़ी बोली

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क 9 साल बाद आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं. स्टार्क ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन 2015 में खेला था. कोलकाता ने मिचेल स्टार्क को इतनी बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है, इसकी सबसे बड़ी वजह स्टार्क का रिकॉर्ड है. टी20 क्रिकेट में स्टार्क का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. स्टार्क ने अब तक कुल 58 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 73 विकेट भी लिए हैं. स्टार्क ने 27 आईपीएल भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 विकेट लिए. स्टार्क का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट लेना है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha से आज 49 विपक्षी सांसद निलंबित, शीतकालीन सत्र में निलंबित सासदों की संख्या पहुंची 141

वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन

मिचेल स्टार्क को इतनी बड़ी रकम मिलने का सबसे बड़ा कारण उनका फॉर्म में रहना है. मिचेल स्टार्क ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खूब धमाल मचाया. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने में भी स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई है. स्टार्क ने पिछले आईपीएल सीजन में कुल 16 विकेट लिए थे. इससे साफ है कि भारतीय पिच पर भी स्टार्क अपनी गेंदबाजी से आग उगलते हैं, यही वजह है कि कोलकाता ने स्टार्क पर भरोसा जताया और उन्हें इतनी बड़ी रकम देकर खरीदा.

ये भी पढ़ें- संसद के बाहर Kalyan Banerjee ने की उपराष्ट्रपति Dhankhar की नकल, Rahul Gandhi बना रहे थे विडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.