क्रिकेट पर Covid ने फिर मारी एंट्री, New Zealand ऑलराउंडर संक्रमित होने की वजह से पाक के खिलाफ नहीं खेल सका
Mitchell Santner: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने साल 2020 और 2021 में खूब तबाही मचाया था. जिसके की वजह से क्रिकेट पर भी लम्बे समय तक रोक लग गया था. वहीं एक बार फिर कोरोना वायरस ने क्रिकेट में दस्तक दे दी है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे टी20 सीरीज के ऊपर कोरोना ने अटैक किया है. न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर पहला टी20 मैच से पहले कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान सीरीज पर कोरोना का साया
बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑक्लैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है. वहीं इस मैच में स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर नहीं खेल रहे हैं. वह कोरोना पॉज़िटव हो गए हैं. इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 नहीं खेल रहे हैं. दरअसल कई महीनो के बाद क्रिकेट में कोरोना की एंट्री से खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसकों में भी डर का माहौल है.
ये भी पढ़ें- India-Pakistan क्रिकेट सीरीज को लेकर जका अशरफ का बयान, PCB चीफ बोले- क्रिकेट बोर्ड हैं तैयार
पाकिस्तान ने टॉस जीत किया गेंदबाजी का फैसला
बता दें कि ऑक्लैंड में खेले जा रहे पहले टी20 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद डेरिल मिचेल और केन विलियमसन के शानदार पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर की समाप्ति पर 226 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना दिया है. पाकिस्तान की ओर से कोई भी गेंदबाज रन रोकने में कामयाब नहीं हुआ है. परंतु शाहीन अफरीदी और अब्बास अफरीदी को 3 विकेट और हरिस रउफ को 2 विकेट मिले हैं. बता दें कि पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी और लेग स्पिनर उसामा मीर ने टी20 डेब्यू किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar में सीट शेयरिंग पर Nitish Kumar की दो टूक, बोले- समय पर सब हो जाएगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.