Mitchell Marsh के तूफान आगे उड़ी अफ्रीकी टीम, 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
AUS vs SA 2023: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल (30 अगस्त) डरबन में मैच खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को 111 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में टीम के कप्तान और ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने शानदार प्रदर्शन किया. मार्श के अलावा इस मैच में टिम डेविड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. बता दें कि सीरीज का दूसरा टी20 मैच 1 सितंबर को डरबन में खेला जाएगा.
मार्श-टिम की पारी ने अफ्रीका को धोया
डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 111 रनों से हरा दिया. इससे पहले अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जहां टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने सनसनीखेज बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए. इस पारी के दौरान स्टार बल्लेबाज को टिम डेविड का अच्छा साथ मिला. डेविड ने 28 गेंदों में 64 रन ठोके. दोनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 226 रन बनाए.
Mitchell Marsh leads from the front as Australia take a 1-0 lead in the T20I series.#SAvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/HyUC4i4unP pic.twitter.com/P4gO0qa4Ec
— ICC (@ICC) August 30, 2023
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: जीत के बाद भी Social Media पर Pakistan की फजीहत, जानें Babar की टीम ने अब क्या किया?
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. जहां टीम ने पहले 100 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए और फिर 15 रन के अंदर 5 विकेट गंवाकर 115 रन पर ऑलआउट हो गई. बता दें कि अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन रेजा हेंड्रिक्स ने बनाए. हेंड्रिक्स ने 43 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली. बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.