बर्थडे पर Mitchell Marsh ने जड़ा सैकड़ा, World Cup इतिहास में केवल दो बैटर ने किया ये कारनामा
Mitchell Marsh: वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के लिए यह मैच बेहद खास था. जहां उन्होंने अपने जन्मदिन पर वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कारनामा किया. मैच में मार्श का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. वह 112.03 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और नौ बेहतरीन छक्के निकले.
जन्मदिन के दिन मार्श का सैकड़ा
बता दें कि मार्श वर्ल्ड कप में अपने जन्मदिन पर शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज नहीं हैं. उनके अलावा एक और बल्लेबाज ने यह उपलब्धि हासिल की है. उनसे पहले न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने यह कारनामा किया था. टेलर ने वर्ल्ड कप 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ 131 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो कई खिलाड़ियों ने अपने जन्मदिन पर शतक लगाए हैं. जिनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (1998), न्यूजीलैंड के टॉम लैथम (2022), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (2008) और भारत के विनोद कांबली (1993) का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- Mumbai Indians की जर्सी में फिर दिखेंगे Lasith Malinga, बोले- कप्तान रोहित से मिलने के लिए उत्सुक
पाक टीम को दिया 368 का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती बल्लेबाजों ने 259 रनों की अविस्मरणीय साझेदारी की. जहां एक तरफ डेविड वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन बनाए. मार्श ने भी हाथ खोले और अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा. मार्श ने 108 गेंदों का सामना करते हुए 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 9 छक्के लगाए. इन दोनों खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत टीम ने 368 रनों का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- PAK Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने Pakistan को दिया 368 रनों का लक्ष्य, Warner-Marsh ने खेली शतकीय पारी.