Mitchell Marsh बने ऑस्ट्रेलिया के नए टी20 कप्तान, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संभालेंगे टीम की कमान
Mitchell Marsh: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (7 अगस्त) को ऑलराउंडर मिशेल मार्श को अपना टी20 कप्तान नियुक्त किया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए मार्श के नाम पर मुहर लगा दी. बता दें कि पहले एरोन फिंच इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते थे. लेकिन 76 मैचों के सफल कार्यकाल के बाद उन्होंने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया.
मिशेल मार्श होंगे नए टी20 कप्तान
बता दें कि मिचेल मार्श दुबई में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे. जहां उन्होंने पहली बार चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. गौरतलब है कि मार्श को दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है.
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली का मानना है कि 31 वर्षीय मार्श इस जिम्मेदारी को संभालने में पूरी तरह से सक्षम हैं. जॉर्ज बेली ने कहा, ”मिच लंबे समय से सफेद गेंद के विशेषज्ञ खिलाड़ी के रूप में उभर रहे हैं.” इस जिम्मेदारी से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नेतृत्व की कला को दिखाने का मौका मिलेगा.
घरेलू स्तर पर है कप्तानी का अनुभव
मार्श तीन मैचों की सीरीज का नेतृत्व करेंगे, मार्श ने इससे पहले 2010 में न्यूजीलैंड में ICC पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी. उन्हें घरेलू स्तर पर कप्तानी करने का अनुभव है. इसके अलावा उन्होंने बिग बैश लीग में पर्थ स्कोर्चेर्स के लिए भी कप्तानी की है.
ये भी पढ़ें: 137 दिन के राजनीतिक वनवास के बाद संसद पहुंचे Rahul Gandhi, सदन के बाहर लगे ‘जिंदाबाद’ के नारे
अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.
ये भी पढ़ें: Tara-Sakina की डुएट परफॉरमेंस ने दिल्ली में बांधा समां, राजधानी में दिखा Gadar 2 का जबरदस्त क्रेज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.