ISRO Chief Somnath ने बताया नए साल का रेजोल्यूशन, कहा- Mission Gaganyaan के लिए 2024 है खास

0

Mission Gaganyaan 2024:  भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) में नए साल की शुरुआत एक नए रिकॉर्ड के साथ हुई. जहां इसरो ने नासा के बाद दुनिया का दूसरा इमेजिंग एक्स-रे पोलारिमेट्री मिशन लॉन्च किया. इस मिशन को इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ के नेतृत्व में लॉन्च किया गया. इस अवसर पर प्रमुख सोमनाथ ने कहा कि वर्ष 2024 गगनयान मिशन (Mission Gaganyaan 2024) की तैयारियों का वर्ष होगा. इसके अलावा इसरो ने इस साल 12-14 मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है.

‘2024 गगनयान मिशन के लिए खास’

एस सोमनाथ ने कहा कि 2024 गगनयान की तैयारियों का साल होगा. इसके साथ ही हम हेलीकॉप्टर से ड्रॉप टेस्ट भी करेंगे, जिसमें पैराशूट सिस्टम का परीक्षण किया जाएगा. इसी तरह के कई ड्रॉप टेस्ट आयोजित किए जाएंगे. इनके अलावा कई वैल्यूएशन टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे. हम इस साल जीएसएलवी भी लॉन्च करेंगे.’ इसरो चीफ ने कहा कि इस साल (2024) हमने कम से कम 12 मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है. हार्डवेयर की उपलब्धता के आधार पर यह संख्या बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- David Warner ने नए साल पर फैंस को दिया बड़ा झटका, टेस्ट के बाद अब वनडे से लिया संन्यास

गगनयान मिशन पर क्या बोले सोमनाथ?

एक्सोसैट सैटेलाइट मिशन के बारे में बात करते हुए एस सोमनाथ ने कहा, ‘यह एक विशेष मिशन है क्योंकि एक्स-रे पोलारिमेट्री एक विशेष वैज्ञानिक क्षमता है, जिसे हमने खुद विकसित किया है. हम ऐसे 100 वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं जो इसे समझ सकें और फिर ब्लैक होल के बारे में हमारा ज्ञान बढ़ा सकें. सोमनाथ ने बताया कि 6 जनवरी को आदित्य एल1 एल1 प्वाइंट पर पहुंचेगा और उसके बाद हम अंतिम मनूवर करेंगे.

ये भी पढ़ें- ISRO Launch XPoSat Mission: नए साल पर ISRO का नया रिकॉर्ड, लॉन्च हुआ XPoSat मिशन, अंतरिक्ष में रेडिएशन का करेगा अध्ययन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.