UP के Mirzapur में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटने से 5 की मौत, कई घायल
Mirzapur Bus Accident: मिर्ज़ापुर के संतनगर थाना क्षेत्र के हलिया ददरी मार्ग के ददरी बंधा मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में मां-बेटे समेत पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस मिर्ज़ापुर के बथुआ तिराहा से यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश की सीमा कुशियरा मतवार जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस में चीख-पुकार मच गई
दरअसल, बस मटवार से मिर्ज़ापुर आ रही थी. तभी संतनगर थाना क्षेत्र के दादरी डैम के पास बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. जिसके बाद यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. हादसे के बाद बस में फंसे यात्री घायल हो गए और मौके पर लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई.
जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
#WATCH | Bus Overturned in Mirzapur district, UP: DM Priyanka Niranjan says, "In this 12 people are injured, those who sustained minor injuries are admitted to Halia CHC…Those who are severely injured are in Lalganj CHC. The information of four casualties has been received." pic.twitter.com/ozsFNG11qN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 27, 2023
ये भी पढ़ें- MP में भी चलेगा बाबा का जादू, ‘Yogi’ ने चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, तस्वीरें देख भ्रमित हुए विपक्षी नेता!
हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ
मिली जानकारी के मुताबिक बस को ड्राइवर नहीं बल्कि उसका हेल्पर चला रहा था. यात्रियों ने बताया कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ है. उधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी अभिनंदन सीएचसी लालगंज पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया. इस दौरान डीएम ने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- Qatar Death Verdict: फांसी के फंदे तक पहुंचे भारतीय नौसेना के 8 जवान, क्या हैं आरोप, जानें पूरा मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.