Mirzapur 3 Jitendra Kumar Fees: भाई लोग, मिर्जापुर 3 का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 3 रिलीज हो चुकी है और फैंस ने इसे देखने के लिए पागल हो रहे हैं। कालीन भैया और गुड्डू भैया फिर से अपनी गद्दी के लिए लड़ाई-झगड़ा और मारकाट कर रहे हैं। इन दोनों के बीच का दंगल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जब से सीजन रिलीज हुआ है, हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है कि मिर्जापुर 3 कैसी लगी। पुराने किरदार तो हैं ही, लेकिन इस बार पंचायत वाले सचिव जी भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए हैं। चलिए, जानते हैं कि जीतू भैया ने इसमें काम करने के लिए कितनी फीस ली है।
मिर्जापुर 3 में जीतू भैया की फीस
जीतू भैया उर्फ जीतेन्द्र कुमार, जो पंचायत वेब सीरीज में सचिव जी के रोल से फेमस हो चुके हैं, ने मिर्जापुर 3 में भी धमाका कर दिया है। ये वही जीतू भैया हैं जो कोटा फैक्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं। गुड्डू पंडित (अली फजल) ने पहले ही बता दिया था कि जीतू भैया मिर्जापुर 3 में नजर आएंगे। बस, इस खबर ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया था। अब सुनने में आया है कि मिर्जापुर 3 के लिए जीतू भैया ने प्रति एपिसोड 4-5 लाख रुपये की फीस ली है। हालांकि, इस बात की अभी तक इस खबर पर पुख्ता मोहर नहीं लगी है, लेकिन अगर ये सच है तो जीतू भैया ने अपनी कीमत अच्छी तरह से वसूली है।
पंचायत में जीतू भैया की फीस
पंचायत में सचिव जी के किरदार में जीतू भैया ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सुना है वहां पर भी उन्होंने प्रति एपिसोड 4 लाख रुपये की फीस ली है। मिर्जापुर में उनके रोल की बात करें तो अली फजल ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि सचिव जी मिर्जापुर में कालीन भैया की मौत से जुड़े कुछ पेपरवर्क के लिए नजर आएंगे। अली फजल ने पंचायत 3 की रिलीज के वक्त भी इस बात का हिंट दिया था कि जीतू भैया मिर्जापुर 3 में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।