Israel में एक कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग, PM नेतन्याहू के खिलाफ किया प्रदर्शन

0

Benjamin Netanyahu:  इजराइल में अक्सर सरकार और जनता के बीच झड़प की खबरें आती रहती हैं. बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिनकी संख्या लाखों में बताई जा रही है. बता दें कि पिछले महीने भ्रष्टाचार के आरोप में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर का घेराव किया था. ऐसे में आशंका है कि बड़ी संख्या में लोग एक बार फिर प्रधानमंत्री बेंजामिन के घर का घेराव कर सकते हैं.

क्यों हो रहा है बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन दिनों भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. लोग पिछले 7 महीने से उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, इजरायली सरकार एक ‘न्यायिक सुधार विधेयक’ ला रही है. ऐसे में जब वहां के लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इस बिल का जमकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ कोर्ट में भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं. ऐसे में वह इस कानून के जरिए हर चीज पर नियंत्रण करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: पांचवें टेस्ट के लिए England टीम का ऐलान, 40 साल के James Anderson को फिर मिला मौका

बिल को लेकर विपक्ष भी हमलावर है

खबर है कि इजरायल सरकार द्वारा लाए जा रहे इस बिल का विरोध वहां के विपक्षी दल भी कर रहे हैं. वह लगातार इस मुद्दे पर हमलावर हैं. बताया जा रहा है कि इजरायली संसद खुद इस मुद्दे पर बहस कर रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या इजरायली सरकार इस बिल को देश में लागू कर पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TVको अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.