Kapil Sharma net worth: संघर्ष करके या तो कोई इंसान आबाद हो सकता है या बर्बाद. ऐसे भाट से दिग्गज लोहोंके उद्धरण हमारे सामने है जिन्होंने अपनी गरीबी को कभी आगे ना बढ़ने का बहाना नहीं बताया. बॉलीवुड और ग्लैमर की इस दुनिया में ऐसे भाट से कलाकार है जो अपनी गरीबी को चुनौती देकर अपना नाम बनाया है. इसी ही गिनती में कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा आते है.
कपिल शर्मा का फैमिली बैकग्राउंड
जी हां जिन्हे आप आज देखते हो भले ही आपको वो काफी अमीर और अरबी के मालिक नजर आते हो, लेकिन इस कामियाबी के पीछे कड़ी मेहनत और संघर्ष छिपा है. कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर की एक छोटी सी पंजाबी फैमिली में 2 अप्रैल 1981 में हुआ था. उनकी कुछ अलग करने की चहके जरिए आज वो हंसी के राजा बन चुके है. जहा कही भी कॉमेडी का नाम आता है, कपिल शर्मा सबसे पहले याद आते है. उनकी फैमिली बैकग्राउंड की बात करे तो वो काफी साधारण परिवार से है जहा उनके पापा एक पुलिस कांस्टेबल थे और उनकी मां एक हाउस वाइफ. 2004 में कपिल शर्मा के पिताजी का दिहांत होगया था. उनके बड़े भाई ने अपने पिता की जगह वो जॉब कोई करली थी. बता दे की उनकी शादी 2018 में ही उनकी एक कॉलेज फ्रेंड से हो गई थी.
ये भी पढ़ें:- साधारण मिडिल क्लास फैमिली से बने करोड़ो के मालिक, हाइली पैड कॉमेडियन
क्या ही कपिल की पहली कमियाबी?
कलाकारों के लिए सबसे जुड़ा जरूरी उनका मंच होता है. मंच पर वो अपनी कला का प्रदर्शन कर पाते है. ग्रेजुएशन के साथ साथ ही कपिल को स्टेज पर प्ले करने का काफी शोक था. उसे समय अमृतसर में एक ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का ऑडिशन था इसिके चलते वो मुंबई में आए थे. सबको खूब हसाकार उन्होंने अपना नाम बनाया और 2008 में वो यह शो जीत गए थे. इसके बाद उन्हें काम मिला और सोनी टीवी पर एक प्रोग्राम आता था जिसमे उन्हें एंट्री मिली. आज के दिन में कपिल शर्मा सबसे ज्यादा पैड कॉमेडियन है. आज आलीशान घर है, करोड़ो की संपत्ति.
ये भी पढ़ें:- Shoaib Malik ने अपनी तीसरी पत्नी के जन्मदिको मनाया खास, शेयर की तस्वीरे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.