Apple को पीछे छोड़ने को तैयार Microsoft, दोनों के शेयर ने दिखाए अनुमान
Apple-Microsoft: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की कीमत अमेरिकी शेयर बाजार में दूसरी बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से कम हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट का मूल्य बढ़ रहा है जबकि एप्पल का मूल्य कम हो रहा है. दोनों कंपनियों के बीच मूल्य का अंतर कम होता जा रहा है. चीन जो कर रहा है उससे शेयरों में निवेश करने वाले लोग एप्पल को लेकर चिंतित हैं. दूसरी ओर माइक्रोसॉफ्ट में निवेश करने वाले लोग सोचते हैं कि यह भविष्य में और आगे बढ़ेगा.
एप्पल को पीछे छोड़ने को तयार माइक्रोसॉफ्ट
दरअसल वाशिंगटन की रेडमंड कंपनी शेयर बाजार में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब इसकी कीमत लगभग एप्पल जितनी है, जो एक बहुत बड़ी और प्रसिद्ध कंपनी है. चीन के साथ समस्या के कारण एप्पल का स्टॉक बहुत नीचे चला गया है. दूसरी ओर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी भी अच्छा कर रही है क्योंकि वे क्लाउड कंप्यूटिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में अच्छे हैं. कुछ विशेषज्ञों के अनुसार Microsoft जल्द ही Apple से अधिक मूल्य वाली कंपनी बन सकता है.
ये भी पढ़ें- त्योहारों की वजह से World Cup आयोजन में आ रही दिक्कतें, अब तक 9 मैच हो चुके है रीशेड्यूल
स्टॉक मार्केट में घाटे में दोनो कंपनियां
वहीं कल माइक्रोसॉफ्ट का स्टॉक थोड़ा नीचे चला गया और साथ ही एप्पल का स्टॉक भी थोड़ा नीचे चला गया. इससे पहले Microsoft की कीमत Apple से अधिक थी. अभी Apple की कीमत लगभग 2.8 ट्रिलियन डॉलर और Microsoft की कीमत लगभग 2.4 ट्रिलियन डॉलर है. इस महीने Apple की कीमत कम हो गई है परंतु Microsoft की कीमत वहीं बनी हुई है. एक समय था जब दोनों के बीच का अंतर केवल 200 बिलियन डॉलर था.
ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill पर Kharge का बयान, Sitharaman ने कहा- आप सामान्यीकरण नहीं कर सकते हैं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.