मौसम विभाग का अलर्ट जारी, इन राज्यों में होगी आने वाले दिनों में जमकर बारिश
IMD Alert: IMD ने 28 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक उत्तर-पूर्वी राज्यों असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा, कि अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में 28 से लेकर 31 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगले सप्ताह तक देश के मैदानी भाग के राज्यों में हल्की व कम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
हिमालय की तरफ बढ़ रहा मानसूनी ट्रफ
“मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के साथ चल रहा है। अगले 5 दिनों के दौरान इसके अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में रहने की संभावना है” मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर गोरखपुर, दरभंगा, बालुरघाट और से होकर गुजरता है। वहा से वह मणिपुर और मेघालय की तरफ रूख करेगा। इसमें कहा गया है, कि एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर पर पश्चिम असम पर स्थित है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup में Pakistan के सामने है Rohit Sharma की चुनौती, गेंदबाजों को डरा रहे हैं हिटमैन के ये आंकड़े
आपालकालीन सेवाएं हाई-अलर्ट पर
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में हल्की या मध्यम से लेकर व्यापक वर्षा तथा गरज के साथ बारिश या बिजली गिरने की संभावना है। 28 अगस्त, 2023 को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है, जबकि 27 अगस्त को असम और मेघालय में अत्यधिक भारी वर्षा होगी। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में 28, 29 अगस्त, 2023 को बारिश हो सकती है। अगले 3 दिनों के दौरान केरल और आसपास के तमिलनाडु में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग के अलर्ट के बाद स्थानीय प्रशासन को भी हाई-अलर्ट पर रखा गया है। इसी को देखते हुए आपातकालीन सेवाओं को भी मुस्तैद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- PM Modi At ISRO: पीएम मोदी ने ISRO पहुंचकर किए 3 बड़े ऐलान, 23 अगस्त को घोषित किया National Space Day
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.