न्यूज़क्लिक पोर्टल पर छापेमारी पर भड़कीं Mehbooba Mufti, Anurag Thakur ने दिया मुंहतोड़ जबाव

0

NewsClick Special Cell Raids: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (Newsclick) के पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई छापेमारी की कड़ी निंदा की. जिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जबाव देते हुए कहा कि अगर किसी ने गलत किया है तो उसकी जांच होनी ही चाहिए. जाँच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वह अपनी कार्रवाई कानूनी दायरे में रहकर ही काम करती हैं. अगर गलत तरीके से पैसा आया है तो कार्रवाई होगी.

महबूबा मुफ्ती का ट्विट

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा कि भारत सरकार यह दावा करती है कि भारत लोकतंत्र की जननी है और यह विदेशों में प्रेस की आजादी की बात करती है, लेकिन दूसरे ही पल वह मुट्ठी भर बचे स्वतंत्र मीडिया संस्थानों पर कार्रवाई करने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है.

अनुराग ठाकुर का जबाव

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि मुझे इन छापों पर अपनी कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई गलत करता है तो उस पर जांच एजेंसियां काम करती हैं. यह कहीं भी नहीं लिखा गया है कि अगर आपके पास गलत तरह से कमाया गया धन है. तो उस पर जांच एजेंसी कार्रवाई नहीं कर सकती. जांच एजेंसियां इस बात के लिए आजाद हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों के अनुसार करती हैं.

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष परी Kalpana Chawla के पिता का निधन, वसीयत में अपने शरीर को लेकर लिखी ये बड़ी बात!

पत्रकारों ने जाहिर किया गुस्सा

स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर आज सुबह मंगलवार को छापेमारी की. इस कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.

ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने ध्वस्त किया Gill का ये रिकॉर्ड, Asian Games के सेमीफाइनल में पहुंची Team India

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.