मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स में 5.2 तीव्रता का भूकंप, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में भी महसूस हुए झटके
Meghalaya Earthquake: पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में सोमवार शाम को भूकंप के झटके देखने को मिले. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स में शाम करीब 6:15 बजे भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना मिली. भू-गर्भ विज्ञान विभाग ने अपनी जानकारी में लिखा, ” भूकंप 5.2, 02-10-2023, 18:15:18 IST पर आया, अक्षांश: 25.90 और लंबाई: 90.57, गहराई: 10 किलोमीटर, स्थान: उत्तरी गारो हिल्स, मेघालय।”
बंगाल व सिक्किम में भी आए झटके
भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय रेसुबेलपारा से लगभग 3 किमी की दूरी पर पाया गया था। भूकंप के झटके आस-पास के राज्यों जैसे असम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग और सिक्किम में भी महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, “हमें जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है।”
Earthquake of Magnitude:5.2, Occurred on 02-10-2023, 18:15:18 IST, Lat: 25.90 & Long: 90.57, Depth: 10 Km ,Location: North Garo Hills, Meghalaya, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/OOYb9TY59k @ndmaindia @Indiametdept @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/gBJzjucszl
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 2, 2023
ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न
जानमाल का कोई नुकसान नहीं
इस बीच, आज आए 5.2 की तीव्रता के भूंकप के झटकों से किसी जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरी इस श्रृखंला को गारो व खासी की पहाडियां बोला जाता है। और अक्सर भूकंप के झटके समय-समय के अनुसार देखने को मिलते है।
ये भी पढ़ें- Stuart Broad को मिला बड़ा सम्मान, ट्रेंट ब्रिज पवेलियन का नाम क्रिकेटर के नाम पर रखा गया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.