India-Canada विवाद के बीच MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- भारत पर लगे सभी आरोप राजनीति से प्रेरित

0

India-Canada Tension: भारत और कनाडा का रिश्ता खालिस्तान मुद्दे वजह से काफी खराब होता दिख रहा है. दरअसल खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के बयान के बाद रिष्ते गरमा गए हैं. वहीं विवाद के बीच राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं. इसपर भारत सरकार ने गुरुवार को जवाब दिया है. बता दें कि कनाडा के राजनयिक को  भारत में मिली धमकियों की रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम विदेशी देशों के हर डिप्लोमैट की सुरक्षा करते हैं. हम अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटते.

भारत विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

दरअसल कनाडा के साथ विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा कि हम अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. हम निश्चित रूप से भारत में रह रहे विदेशी राजनयिकों को सभी तरह की सुरक्षा प्रदान करेंगे. हम कनाडा से भी उम्मीद करते हैं कि वे अपने यहां हमारे राजनयिकों के प्रति इसी तरह की संवेदनशीलता दिखाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि इस दौरान कनाडा के नागरिकों को फिलहाल भारतीय वीजा नहीं मिलेगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने बताया कि कनाडा में जितनी संख्या में भारतीय राजनयिक हैं, उससे अधिक संख्या में हिंदुस्तान में कनाडा के राजनयिक हैं. ऐसे में दोनों देशों के बीच संख्या समान होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा आंतकवाद पर और अपने देश में भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ी हमारी चिंताओं को दूर करेगा.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 से ठीक पहले Rohit-Virat टीम से बाहर, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई बड़ी वजह!

बागची ने निज्जर मर्डर केस पर क्या कहा?

बता दें कि प्रेस वार्ता के दौरान बागची ने कहा कि हमने कनाडा की धरती से संचालित की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में कनाडा को विशिष्ट जानकारी उपलब्ध कराई थी. उन्होंने आगे कहा कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर मामले में भारत के साथ विस्तृत जानकारी साझा नहीं की थी. सारे आरोप राजनीति से प्रेरित है. दरअसल हाल ही में कनाडा के पीएम  ट्रूडो ने दावा किया था कि हरदीप सिंह निज्जर हत्या केस में भारतीय एजेंट का हाथ हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 3 Idiots के Librarian दुबे जी का निधन, Akhil Mishra ने अपनी एक्टिंग से किया लाखों दिलों पर राज, जानें मौत की वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.