India Canada Row: कनाडा की संसद में भारत को लेकर दिए गए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान से दोनों देशों में राजनीतिक तनाव पैदा होता दिख रहा है. कनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए भारत की ओर से कई बड़े कदम उठाए गए हैं. इस दौरान भारत ने कनाडा में रहने वाले भारतीय लोगों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि हिंसक इलाकों में जाने से बचे. विदेश मंत्रालय ने यह ट्रैवल एडवाइजरी भारतीय लोगो के सुरक्षा के लिए जारी की है.
कनाडाई अधिकारियों के संपर्क में है विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कनाडा में भारतीय लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में है. वहीं कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने विशेष तौर से भारतीय छात्रों को अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा और साथ में सतर्क रहने की सलाह दी है. बता दें कि भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वो कनाडा के उन क्षेत्रों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं.एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय राजनयिकों और भारतीयों को निशाना बनाया गया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं.
Advisory for Indian Nationals and Indian Students in Canada:https://t.co/zboZDH83iw pic.twitter.com/7YjzKbZBIK
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 20, 2023
ये भी पढ़ें-बिक गया बॉलीवुड सुपरस्टार Dev Anand का 73 साल पुराना बंगला, जानें कितने की हुई डील?
पीएम मोदी ने विदेश मंत्री से की मुलाकात
भारत और कनाडा मे हाल ही में रिश्तें बिगड़ते ही जा रहें है. वही अब इसी बीच भारत भी एक्शन मोड में आ चुका है. बता दें कि दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को लेकर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच मुलाकात हुई. दोनों ने इस मामले को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए वार्तालाप की.
ये भी पढ़ें- 3,000 रुपए के लिए सब्जी वाले को नंगा कर डंडे से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं