सीएम Kejriwal का दिल्ली में नौकरियों पर बड़ा एलान, नगर निगम में निकाली 6589 नई नौकरियां
MCD Jobs: दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम में 6589 नई नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी. उन्होंने लिखा कि इसमें 2949 सिक्योरिटी गार्ड और 3640 सफ़ाई कर्मियों की नौकरियां होंगी. सीएम ने आगे लिखा कि एमसीडी स्कूलों में अब सफाई के लिए अलग से सफ़ाईकर्मी होंगे और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड होंगे.
शिक्षा के क्षेत्र में अभी होंगे कई सुधार- केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अब नगर निगम में भी शिक्षा को प्राथमिकता के आधार पर लेकर काम कर रही हैं. हमारे बहुत से युवाओं को इन नई नौकरियों से रोज़गार मिलेगा. हमारा इरादा आने वाली पीढ़ी को तैयार करना है और उन्हें बेहतर माहौल देना है. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम कोई कमी किसी भी स्तर पर नहीं होने देंगे. गौरतलब है कि आप आदमी पार्टी के पास दिल्ली नगर निगम में बहुमत हैं.
ये भी पढ़ें- मणिपुर का सशस्त्र समूह UNLF संधि पर सहमत, केंद्र के साथ शांति समझौते पर किया हस्ताक्षर
आज दिल्ली के लोगों के लिए एक और ख़ुशख़बरी है।
आज हमने दिल्ली नगर निगम में 6589 नई नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया है। इन नई नौकरियों में 2949 सिक्योरिटी गार्ड और 3640 सफ़ाई कर्मियों की नौकरियाँ होंगी। MCD के स्कूलों में अब साफ़ सफ़ाई के लिए अलग से सफ़ाईकर्मी होंगे और सुरक्षा के…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 29, 2023
इन नौकरियों में कितनी मिलेगी सैलरी
बता दें कि दिल्ली सरकार ने इसी महीने में एमसीडी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला किया था. एमसीडी के अकुशल श्रमिकों के लिए मासिक न्यूनतम वेतन 16,792 रुपये से बढ़कर 17,234 रुपये हो जाएगा. अर्द्ध-कुशल श्रमिकों के लिए वेतन 18,499 रुपये से बढ़कर 18,993 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए 20,375 रुपये से बढ़कर 20,903 रुपये हो जाएगा. साथ ही एक अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने एक अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- Elon Musk ने इजरायल दौरे के बाद हमास के न्योता को नकारा, बोले- जो भी सही होगा, वह किया जाएगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.