Mayawati ने किया जन्मदिन के मौके पर बड़ा धमाका, INDIA-NDA गठबंधन में BSP नहीं होगी शामिल

0

Mayawati On INDIA-NDA: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके राजनीतिक धमाका करते हुए इंडिया और एनडीए गठबंधन में जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव बसपा अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन में दूसरे दलों का वोट ट्रांसफर नहीं होता. हमारी पार्टी लोकसभा के चुनाव अकेले ही लड़ेगी. मायावती ने ये भी कहा कि हम इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होंगे.

बसपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

बसपा चीफ मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव किसी भी गठबंधन कस हिस्सा नहीं होगी. हमारी पार्टी अकेले इसलिए लड़ती है क्योंकि इसकी कमान एक दलित के हाथों में है. हम किसी गठबंधन में नहीं जाएंगे. साल 2007 की तरह हमारी पार्टी लोकसभा में भी बेहतर परिणाम देगी. गठबंधन करने पर हमारा वोट तो उन्हें मिल जाता है. मगर उनका वोट ख़ासकर सवर्ण वोट हमें नहीं मिलता है. हीं उनके एलान से इंडिया गठबंधन को भी झटका लगा है, कई नेताओं को मायावती के साथ आने की उम्मीद थी.

ये भी पढ़ें- दिल का दौरा पड़ने से नहीं रहे मशहूर शायर Munawwar Rana, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

गठबंधन से होता है नुकसान- मायावती

मायावती के अनुसार बसपा को गठबंधन में चुनाव लड़ने से नुकसान होता है. देश की अधिकांश पार्टियां बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं. मायावती यह संभावना भी जता रही हैं कि ईवीएम का सिस्टम कभी भी खत्म हो सकता है. बसपा चीफ ने कहा कि अगर मेरी पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे लाते है तो यही मेरे लिए गिफ्ट होगा. दरअसल, बीते दिनों के दौरान मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं. तब यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा था, ‘गठबंधन के लिए समन्वय समिति बात कर रही है.

ये भी पढ़ें- चीन से लौटे मालदीव के राष्ट्रपति Mohammed Muizzu ने दिखाए तल्ख तेवर, कहा- भारत 15 मार्च तक हटाएं सेना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.