Lok Sabha चुनाव से ठीक पहले Mayawati का ऐलान, कहा- ‘BSP न INDIA , न NDA का हिस्सा…’
BSP ON Alliance With NDA-INDIA: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी घमासान जारी है. मुंबई में होने वाली दो दिवसीय विपक्षी बैठक से पहले बहुजन समाज पार्टी ने विपक्ष को झटका देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना रुख साफ़ कर दिया है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में भले ही बसपा कमजोर लग रही है. परंतु पार्टी के पास अभी भी दलित वोटर्स की भरमार है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 30 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी का रुख साफ़ कर दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा ना INDIA का हिस्सा रहेगी ना NDA गठबंधन का हिस्सा रहेगी. हम सभी सीटों पर अकेले लड़ेंगे.
1. एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियाँ हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़।
— Mayawati (@Mayawati) August 30, 2023
INDIA-NDA पर साधा निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने INDIA गठबंधन पर ट्वीट करके निशाना साधा है. मायावती ने लिखा कि NDA और INDIA गठबंधन में ज्यादातर गरीब-विरोधी,जातिवादी, सांप्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक और पूंजीवादी नीतियों पर चलने वाली पार्टियों का है. जिनकी नीतियों के खिलाफ बसपा लगातार संघर्ष करती आ रही है. इसीलिए उनके साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का प्रश्न ही नहीं होता है. आगे उन्होंने कहा कि है बहुजन समाज पार्टी वर्ष 2007 की तरह अपने दम पर अकेले लोकसभा और चार राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव लडे़गी. आखिर में उन्होंने लिखा कि मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज.
2. बीएसपी, विरोधियों के जुगाड/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनकेे गठबंधन से सन 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आमचुनाव लडे़गी। मीडिया बार-बार भ्रान्तियाँ न फैलाए।
— Mayawati (@Mayawati) August 30, 2023
ये भी पढ़ें- INDIA बैठक से पहले MVA का प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- “मुंबई का पूरा माहौल इंडिया मय हुआ”
हम अपने सिद्धांतों पर चलेंगे- मायावती
बसपा प्रमुख ने आगे लिखा कि आज सभी दल अपने साथ बसपा को लेन के लिए मुंह ताक रहे है. परंतु बसपा अपने वसूलों के साथ समझौता किसी भी किम्मत पर नहीं करेगी. आगे बहन जी ने अपने अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा कि खिसयानी बिल्ली खंभा नोंच रही है. इसके बाद एक और मुहावरा लिखा कि अंगूर मिल जाएं तो ठीक वरना खट्टे हैं. जिसको विपक्ष के द्वारा अभी तक INDIA गठबंधन में नहीं शामिल करने का कारण बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Swami Prasad Maurya के विवादित बयान पर भड़के Congress नेता, लेटर जारी कर कहा- “जीभ काट के लाने वाले को 10 लाख का इनाम”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.