मायावती ने मैनपुरी में चुनावी सभा को किया संबोधित, भाजपा को लेकर कहा ये

0

Mayawati: लोकसभा चुनाव 2024 की दो चरण के चुनाव के बाद तीसरे चरण के लिए पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इसी क्रम में आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी पहुंची. मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के खिलाफ मायावती ने जमकर हुंकार भरी, इसी के साथ मायावती ने कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को भी अपने बयानों में खूब घेरा.

क्या बोली मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “ग़रीबों, कमजोर तबकों, मज़दूर वर्गीय और अन्य मेहनतकश लोगों को, जो इन्हें अच्छे दिन दिखाने के वादे किए हैं, लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त में एक चौथी भी वह काम नहीं किए हैं. बल्कि इसके स्थान पर इनके अपने चहेते रहे बड़े-बड़े पूँजीपतियों और धर्मासेठों को ही मालामाल किया है.”

ये भी पढ़ें:- Sonakshi Sinha आपने पिता की तरह रखने जा रही है राजनीति में कदम

कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगे कहा कि “कांग्रेस की तरह ही बीजेपी ने भी देश की जाँच एजेंसियों का ज्यादा तर राजनीतिकरण कर दिया है. इसके अलावा देश के किसान वर्ग भी वर्तमान बीजेपी की सरकार में शुरू से ही अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर काफ़ी ज़्यादा दुखी और परेशान रहे हैं और अभी भी हैं, जबकि यूपी में हमारी यानी बसपा की रही सरकार ने इनके हितों को भी हर स्तर पर विशेष ध्यान रखा.” बता दे मायावती इस लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने न ही भाजपा के साथ कोई गठबंधन किया है और ना ही इंडिया अलायंस में शामिल हुई है.

ये भी पढ़ें:- जूनागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, कांग्रेस पर किया हमला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.