Gyanvapi मस्जिद में ASI सर्वे से पहले मौलाना का बड़ा बयान, कहा- ‘हर मस्जिद में है फव्वारा’

0

Gyanvapi ASI Survey: वाराणसी की विवादित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब ASI का सर्वेक्षण शुरू हो चुका है। हालांकि, मस्जिद परिसर में सर्वे का ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। सर्वे के शुरू होने के बाद इस मामले को लेकर कई तरह के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। जहां एक पक्ष फैसले का स्वागत कर रहा है, तो दूसरा पक्ष फैसले के विरोध में खड़ा है। लेकिन इसी बीच आईएमसी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा का भी बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा, कि जो शिवलिंग को लेकर कहा जा रहा है, कि ऐसा फव्वारा हर बड़ी मस्जिद में होता है।

देश की हर बड़ी मस्जिद में फव्वारा

मौलाना तौकीर रजा ने कहा, कि देश की हर बड़ी मस्जिद में फव्वारा मौजूद होता है। जो फैसला हाईकोर्ट ने इस विषय पर अपनी समझ से सुनाया है, अंजुमन कमेटी इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाली है। हमें सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है, कि वे संवैधानिक तरीके से इस मुद्दे पर फैसला सुनाएगा। मौलाना तौकीर रजा ने कहा, कि मस्जिद के अंदर कुछ कलाकृतियां शामिल है। इसके साथ हौज भी बना हुआ है. जिसमें फव्वारा भी लगा है। ये बेबुनियाद तथ्य है, जिनका किसी के कहने से कोई फैसला नहीं किया जाना चाहिए। मुझे लगता है, कि दंगा भड़काकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करना हैं।

ये भी पढ़ें: 8 साल में 18 बार ट्रांसफर पर भड़के IPS प्रभाकर चौधरी के पिता, बोले- बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार

4 अगस्त को ही होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में आज 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। लेकिन इसी दौरान मस्जिद का ASI सर्वे भी किया जाएगा। बताया जा रहा है, कि इस सर्वे को पूरा होने में लगभग 5 दिनों का वक्त लग सकता है। इसके साथ ही कोर्ट ने हिंदू-मुस्लिम दोनों पक्षों के लोगों को मस्जिद के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें: Rovman Powell Story: संघर्ष से भरी है विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल की जिंदगी, पिता कराना चाहते थे गर्भपात, मां ने रोका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.